Get App

Bihar Chunav Result: 'बिहार का हाल नेपाल, बांग्लादेश जैसा कर देंगे'; RJD MLC के बयान से सियासत में भूचाल, FIR दर्ज

Bihar Election Result 2025: RJD नेता के इस बयान पर JDU और BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम से पहले ही RJD की आपराधिक मानसिकता सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है, और कोई भी नेता या दल कानून हाथ में लेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:13 PM
Bihar Chunav Result: 'बिहार का हाल नेपाल, बांग्लादेश जैसा कर देंगे'; RJD MLC के बयान से सियासत में भूचाल, FIR दर्ज
Bihar Chunav Result: 'बिहार का हाल नेपाल, बांग्लादेश जैसा कर देंगे'; RJD MLC के बयान से सियासत में भूचाल, FIR दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले सियासत और ज्यादा गरमा गई है। इस माहौल के बीच RJD के MLC और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह का विवादित बयान सामने आया, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

सुनील सिंह ने गुरुवार (13 नवंबर) को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो राजद कार्यकर्ता बिहार का हाल नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा कर देंगे। उन्होंने कहा, "काउंटिंग में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो सिर्फ राजद नेता ही नहीं, बल्कि आम जनता भी सड़क पर उतरेगी।"

इसके साथ ही चुनाव आयोग पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा, "जो कुकृत्य आपने 2020 में किया कि चार-चार घंटे काउंटिंग रुकवा दिया। ये काम अगर इस बार होगा तो, या तो मेरा उम्मीदवार बाहर आएगा या रिटर्निंग ऑफिसर बाहर आएगा।"

उन्होंने दावा किया कि अगर चुनाव परिणामों में किसी तरह की धांधली हुई, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। उनके इस बयान के बाद सियासी पारा अचानक चढ़ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें