क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरह से करते हैं। कुछ यूजर्स अपनी ज्यादातर शॉपिंग क्रेडिट्स कार्ड्स से करते हैं और उस पर मिलने वाले कैश बैंक या लॉयल्टी प्वाइंट्स का पूरा फायदा उठाते हैं। कुछ सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी नहीं बरती गई तो यूजर के कर्ज के जाल में फंसने का खतरा होता है। दरअसल क्रेडिट कार्ड यूजर की गुड्स और सर्विसेज खरीदने की क्षमता बढ़ा देता है।
