Get App

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में इन बातों का रखें ख्याल, कभी कर्ज के जाल में नहीं फसेंगे

अगर आप क्रेडिट कार्ड का स्मार्टली यूज करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ यूजर्स अपनी ज्यादातर शॉपिंग क्रेडिट्स कार्ड्स से करते हैं और उस पर मिलने वाले कैश बैंक या लॉयल्टी प्वाइंट्स का पूरा फायदा उठाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:28 PM
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में इन बातों का रखें ख्याल, कभी कर्ज के जाल में नहीं फसेंगे
बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियां क्रेडिट कार्ड के बैलेंस पर काफी ज्यादा इंटरेस्ट चार्ज करती हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरह से करते हैं। कुछ यूजर्स अपनी ज्यादातर शॉपिंग क्रेडिट्स कार्ड्स से करते हैं और उस पर मिलने वाले कैश बैंक या लॉयल्टी प्वाइंट्स का पूरा फायदा उठाते हैं। कुछ सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी नहीं बरती गई तो यूजर के कर्ज के जाल में फंसने का खतरा होता है। दरअसल क्रेडिट कार्ड यूजर की गुड्स और सर्विसेज खरीदने की क्षमता बढ़ा देता है।

हर महीने मैक्सिमम यूज की अपनी लिमिट तय करें

अगर आप नहीं चाहते कि Credit Card का इस्तेमाल आपके कर्ज के जाल में फंसने की वजह बन जाए तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। पहला, आपको पता होना चाहिए कि हर महीने आप क्रेडिट कार्ड का कितना बिल पूरी तरह से चुका सकते हैं। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। मान लीजिए एक महीने में मैक्सिमम 10,000 रुपये तक क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कर सकते हैं। फिर आपको क्रेडिट का इस्तेमाल इस लिमिट तक पहुंचते ही रोक देना होगा।

क्रेडिट कार्ड के पूरे बिल का करें पेमेंट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें