Get App

ये है दुनिया के सबसे खतरनाक और मुश्किल ट्रैक, यहां जरा सी चूक पड़ सकती है जिंदगी पर भारी!

Most Dangerous Treks: अगर आप रोमांच के शौकीन हैं, तो ये जगहें आपके लिए बनाई गई हैं। ये ट्रेक खतरे, साहस और कई एक्सपीरिएंस से भरे होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही दुनिया भर के सबसे कठिन ट्रेक के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:38 PM
ये है दुनिया के सबसे खतरनाक और मुश्किल ट्रैक, यहां जरा सी चूक पड़ सकती है जिंदगी पर भारी!
Most Dangerous Treks: दुनिया में कुछ ट्रेक ऐसे भी हैं जहां बेहद खतरनाक मोड़ होते हैं (Photo: Canva)

Most Dangerous Treks: अगर आप ऐसे रोमांच के शौकीन हैं जिनमें दिल की धड़कनें थम-सी जाएं, तो इन जगहों को आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ये स्थान न सिर्फ खतरे और रोमांच से भरे हैं, बल्कि आपको ऐसे नजारे और एक्सपीरिएंस भी देते हैं जिन्हें आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। रोमांच पसंद करने वालों के लिए ट्रेकिंग सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि हिम्मत, ताकत और कौशल की असली परीक्षा होती है।

दुनिया में कुछ ट्रेक ऐसे भी हैं जहां नुकीली चट्टानें, बर्फ से ढके कठिन रास्ते और बेहद खतरनाक मोड़ होते हैं। यहां पहुंचना अच्छे ट्रेकर्स के लिए भी मुश्किल होता है। आइए जानते है ऐसे 9 सबसे कठिन ट्रैक के बारे में

चीन का माउंट हुआशान

चीन का माउंट हुआ शान अपनी खड़ी चट्टानों और उन पर बने बेहद संकरे लकड़ी के रास्तों की वजह से दुनिया के सबसे खतरनाक ट्रेक में गिना जाता है। इसकी ऊंचाई, खुला माहौल और हर कदम पर महसूस होने वाला रोमांच इसे उन लोगों का पसंदीदा स्थान बनाता है, जो एड्रेनालाईन से भरे अनुभव तलाशते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें