हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल 'मटेरियल चेंज' क्लॉज पॉलिसीधारकों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति में किसी भी महत्वपूर्ण बदलाव की सूचना देने के लिए बाध्य करता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्लॉज के जरिए बीमा कंपनियां प्रीमियम बढ़ाने या क्लेम अस्वीकार करने का बहाना नहीं बना सकतीं, क्योंकि IRDAI (भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण) के नियम पालिसी की अवधि के दौरान लगातार नवीनीकरण की गारंटी देते हैं।
