Get App

Nifty Outlook: बिहार चुनाव के नतीजों के दिन कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: बिहार चुनाव नतीजों के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव तेज रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बार-बार रुक रहा है। जानिए शुक्रवार 14 नवंबर के लिए निफ्टी का अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:58 PM
Nifty Outlook: बिहार चुनाव के नतीजों के दिन कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी के लिए तुरंत रेजिस्टेंस 26,000 के स्तर पर है।

Nifty Outlook: गुरुवार को निफ्टी में पूरे दिन भारी वोलैटिलिटी रही क्योंकि निवेशक बिहार चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार के सत्र में भी यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से जारी रिकवरी के बाद निफ्टी को 26,000 के स्तर पर कड़ी रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 3 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,779 पर बंद हुआ।

अब शुक्रवार 14 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी के टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स, हिंडाल्को और इंडिगो शामिल रहे। वहीं, ईटरनल, टाटा मोटर्स (कमर्शियल व्हीकल्स) और M&M पर दबाव दिखा और ये टॉप लूजर्स में रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें