Nifty Outlook: गुरुवार को निफ्टी में पूरे दिन भारी वोलैटिलिटी रही क्योंकि निवेशक बिहार चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार के सत्र में भी यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से जारी रिकवरी के बाद निफ्टी को 26,000 के स्तर पर कड़ी रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 3 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,779 पर बंद हुआ।
