Get App

यूरोप का ये देश बना दुनिया का पहला कैशलेस देश, बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी करते हैं ऐप से पेमेंट

यूरोप का देश स्वीडन दुनिया का पहला पूरी तरह कैशलेस देश बन गया है। कभी यही देश यूरोप में पहला था जिसने कागज के नोट जारी किए थे, लेकिन अब यहां 1% से भी कम ट्रांजेक्शन कैश में होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 2:25 PM
यूरोप का ये देश बना दुनिया का पहला कैशलेस देश, बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी करते हैं ऐप से पेमेंट
यूरोप का देश स्वीडन दुनिया का पहला पूरी तरह कैशलेस देश बन गया है।

यूरोप का देश स्वीडन दुनिया का पहला पूरी तरह कैशलेस देश बन गया है। यहां बच्चे से लेकर बड़े तक सभी ऐप के जरिये पेमेंट करते हैं। यहां बुजुर्गों को ऐप के जरिये पेमेंट करने के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी गई है। कभी यही देश यूरोप में पहला था जिसने कागज के नोट जारी किए थे, लेकिन अब यहां 1% से भी कम ट्रांजेक्शन कैश में होते हैंबाकी सब कुछ डिजिटल माध्यमों से जैसे मोबाइल ऐप, डेबिट कार्ड या कॉन्टैक्टलेस पेमेंट से किया जाता है।

कैसे हुआ स्वीडन कैशलेस

साल 2010 में स्वीडन में करीब 40% पेमेंट पेमेंट में होते थे, लेकिन 2023 तक यह घटकर 1% से भी कम रह गया। यानी पिछले एक दशक में देश ने लगभग पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट सिस्टम अपना लिया है।

स्विश ऐप हुआ फेमस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें