Bihar Chunav Phase 2 Voting LIVE: दोपहर 3 बजे तक 60.40% वोटिंग, बिहार में टूटेगा मतदान का रिकार्ड
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3:00 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ मतदान जारी है। अब तक कुल 60.40% वोट डाले जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिला 66.10% के साथ मतदान में सबसे आगे बना हुआ है, जिसके बाद कटिहार (63.80%), जमुई (63.33%) और बांका (63.03%) उच्च भागीदारी दिखा रहे हैं। इस बंपर वोटिंग से यह साफ है कि बिहार में इस बार भी मतदान का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।
राज्य के अररिया जिले में 59.80%, अरवल जिले में 58.26%, औरंगाबाद में 60.59%, बांका में 63.03%, भागलपुर में 58.37%, गया में 62.74%, जहानाबाद में 58.72%, जमुई में 63.33%, कैमूर में 62.26%, कटिहार में 63.80%, किशनगंज में 66.10%, मधुबनी में 55.53%, नवादा में 53.17%, पश्चिमी चंपारण में 61.99%, पूर्णिया में 64.22%, पूर्वी चंपारण में 61.92%, रोहतास में 55.92%, शिवहर में 61.85%, सीतामढ़ी में 58.32% और सुपौल में 62.06% वोट डाले जा चुके है।