Get App

IND vs SA: सख्त पहरे के बीच होगा भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला, दिल्‍ली धमाके के बाद कोलकाता में हाई अलर्ट

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं कोलकाता को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 6:13 PM
IND vs SA: सख्त पहरे के बीच होगा भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला, दिल्‍ली धमाके के बाद कोलकाता में हाई अलर्ट
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 19 नवंबर तक खेला जाएगा

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के इर्डन गार्डन में होगी। वहीं दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में चौकसी बढ़ा दी है। वहीं कोलकाता को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी के चलते कोलकाता के ईडन गार्डन्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 14 नवंबर से शुरू होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच के लिए कोलकाता पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किए हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 19 नवंबर तक खेला जाएगाइसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैंसोमवार शाम लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ था, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, जिसके बाद सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े कर दिए गए हैं

हाई अलर्ट पर कोलकाता

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हम फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली में हुए विस्फोट को देखते हुए विशेष और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “स्थानीय पुलिस के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को भी तैनात किया जाएगा।" ईडन गार्डन्स के आसपास का इलाका और पश्चिम बंगाल विधानसभा, राजभवन, कलकत्ता हाई कोर्ट तथा आकाशवाणी जैसे अहम सरकारी संस्थान सुरक्षा के विशेष घेरे में रखे गए हैं।

बढ़ाई गई सुरक्षा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें