Shreyas Iyer Health update: 'ऑक्सीजन लेवल 50 तक गिर गया था' SA के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर, आया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के खेलने की संभावना काफी कम है। अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। बता दें श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे मैच में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
Shreyas Iyer Injury: अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत लौट आए हैं और उनकी चोट अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद भारत अब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के इर्डन गार्डन में होगी। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान भी जल्द ही होगा। फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर वनडे टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। बता दें श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे मैच में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत लौट आए हैं और उनकी चोट अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। लेकिन 30 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में उनके खेलने की संभावना कम है, क्योंकि वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।

कैसी है अय्यर की तबीयत


द इंडियन एक्सप्रेस से बात करने वाले सूत्रों के मुताबिक, अय्यर की चोट उम्मीद से कहीं ज्यादा सीरिएस थी। घटना के बाद एक समय उनका ऑक्सीजन स्तर 50 तक गिर गया था। रिपोट्स के मुताबिक, "वह लगभग 10 मिनट तक ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। उनके सामने सब कुछ धुंधला हो गया था और उन्हें नॉर्मल होने में कुछ समय लगा।" भारत लौटने के बाद से अय्यर लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। माना जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा।

पूरी तरह नहीं फिट है अय्यर

रिपोट्स के मुताबिक, "श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ समय लगेगा। बोर्ड और सिलेक्शन कमिटी नहीं चाहती कि उन्हें चोट के बाद जल्दबाजी में मैदान पर उतारा जाए। इसलिए साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में उनका खेलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।" श्रेयस अय्यर को यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का डाइविंग कैच लेते समय लगी थी। चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद पिछले हफ्ते उन्हें छुट्टी मिल गई।

BCCI ने क्या कहा

BCCI ने एक बयान के कहा था, "25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग करते समय श्रेयस अय्यर के पेट में चोट लगी, जिससे उनकी स्प्लीन को नुकसान पहुंचा और इंटरनल ब्लीडिंग हुई।” बयान में आगे कहा गया, “चोट का तुरंत पता चलने पर एक छोटा मेडिकल प्रोसीजर किया गया, जिससे ब्लीडिंग तुरंत रोक दी गई। अय्यर को इस दौरान पूरी तरह सही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया है।"

अय्यर ने किया पोस्ट

चोट के बाद श्रेयस अय्यर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर धूप का आनंद लेते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "धूप मेरे लिए एक शानदार थेरेपी रही है। वापसी कर के आभारी हूं। सभी के प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद।" 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में तीन वनडे मुकाबले खेलेगा।

Rohit Sharma Dance: ‘आज मेरे यार की शादी है’ गाने पर रोहित शर्मा ने किया डांस, कपल बोले- 'यह पल याद आएगा'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।