Get App

कोटक महिंद्रा बैंक अब SMS अलर्ट के लिए बढ़ाया चार्ज, जानिये किसे मिलेगी इस चार्ज से छूट

Kotak Mahindra Bank SMS Charge: 1 दिसंबर 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। अगले महीने से ग्राहकों को SMS के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट के बाद प्रति SMS चार्ज 15 पैसा एक्स्ट्रा देना होगा

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:59 PM
कोटक महिंद्रा बैंक अब SMS अलर्ट के लिए बढ़ाया चार्ज, जानिये किसे मिलेगी इस चार्ज से छूट
Kotak Mahindra Bank SMS Charge: 1 दिसंबर 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है।

Kotak Mahindra Bank SMS Charge: 1 दिसंबर 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला हैअगले महीने से ग्राहकों को SMS के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगेकोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट के बाद प्रति SMS चार्ज 15 पैसा एक्स्ट्रा देना होगा। हालांकि, यह चार्ज केवल उन्हीं ग्राहकों पर लागू होगा जो अपने अकाउंट में तय न्यूनतम बैलेंस नहीं रखेंगे। बैंक का कहना है कि यह कदम ऑपरेशनल कॉस्ट को पूरा करने और ग्राहकों को समय पर ट्रांजैक्शन अपडेट देने की सुविधा जारी रखने के लिए उठाया गया है।

कितना और कब लगेगा SMS चार्ज?

बैंक के अनुसार अब हर महीने पहले 30 ट्रांजैक्शन अलर्ट SMS मुफ्त होंगे। अगर किसी ग्राहक के अकाउंट से 30 से अधिक अलर्ट भेजे जाते हैं, तो हर अतिरिक्त SMS पर 0.15 रुपये का चार्ज लगेगा। ये अलर्ट UPI ट्रांजैक्शन, ATM से पैसे निकलना, कैश डिपॉजिट, चेक जमा या कार्ड से खर्च आदि पर भेजे जाते हैं।

किन ग्राहकों को नहीं देना होगा चार्ज?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें