
PM Kisan: पीएम किसान की 21वीं किश्त का इंतजार किसान लंबे समय से कर रहे हैं। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि सरकार कल पीएम किसान को लेकर ऐलान कर सकती है। कल सरकार ये बता सकती है कि पीएम किसान का पैसा कब आएगा। कल कैबिनेट बैठक होनी है जिसके बाद ऐसी उम्मीद है कि सरकार बताएगी कि कब पीएम किसान का पैसा आ सकता है। ये कल पता चल सकता है कि कब किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान की 21वीं किश्त आ सकती है। इस योजना की पिछली यानी 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 20,500 करोड़ रुपये का अमाउंट देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजा गया था।
साल 2019 में शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के लिए राहत देने वाली सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। यह योजना साल 2019 में शुरू की गई थी, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहारा मिल सके।
क्या है पीएम किसान योजना?
इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को साल में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन समान किश्तों में 2,000-2,000 रुपये के रूप में किसानों के बैंक खाते में सीधे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी जाती है।
21वीं किश्त कब जारी होगी?
पिछले साल 18वीं किश्त 5 अक्टूबर 2024 को आई थी। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार की 21वीं किश्त नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। ऐसी उम्मीद है कि कल होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है। कुछ राज्यों में यह अमाउंट पहले ही जारी की जा चुकी है।हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बाढ़ वाले किसानों को सितंबर में ही पेमेंट किया गया था, जबकि जम्मू-कश्मीर में यह अमाउंट 7 अक्टूबर 2025 को दी गई थी।
किसे मिलेगा इस बार का पेमेंट?
सिर्फ वही किसान इस किश्त के पात्र हैं जिन्होंने e-KYC और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। साथ ही, आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। अगर सभी डॉक्यूमेंट सही हैं, तो पैसे सीधे खाते में आ जाएंगे।
ऐसे करें किश्त का स्टेटस चेक
किसान अपने भुगतान की जानकारी PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ले सकते हैं। वहां Know Your Status (KYS) विकल्प पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। इसके अलावा, किसान PM Kisan मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबॉट से भी स्टेटस देख सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।