Get App

Home Loan: होम लोन लेते वक्त अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स, होगा खूब फायदा

Home Loan: घर खरीदने के लिए होम लोन लेना बेहतर होता है क्योंकि यह आपको अपनी बचत को निवेश कर ज्यादा रिटर्न मिलने का मौका देता है। होम लोन पर टैक्स लाभ भी मिलता है, जबकि पूरे कैश में खरीदने से आपकी पूंजी बाधित हो जाती है और निवेश के अवसर खो जाते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:54 PM
Home Loan: होम लोन लेते वक्त अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स, होगा खूब फायदा

जब घर खरीदने की बात आती है, तो कई लोग सोचते हैं कि अगर उनके पास पूरा पैसा है तो कर्ज क्यों लें? लेकिन वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप स्मार्ट निवेश रणनीति अपनाते हैं तो होम लोन लेकर बाकी पैसा निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

डाउन पेमेंट करें और बाकी रकम लोन पर लें

मान लीजिए घर की कीमत 30 लाख रुपये है। आपको पूरा 30 लाख सीधे खर्च करने के बजाय 10 लाख रुपये डाउन पेमेंट करने चाहिए और बाकी 20 लाख रुपये 9% ब्याज दर पर होम लोन के तहत लें। इससे आपको शॉर्ट-टर्म कैश फ्लो की कंजूसी नहीं होगी और निवेश का मौका मिलेगा।

बची रकम को निवेश में लगाएं और रिटर्न पाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें