Get App

RVNL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा गिरा, रेवेन्यू में उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

RVNL Q2 results: सरकारी रेल कंपनी RVNL का सितंबर तिमाही में मुनाफा 19.7% गिरकर 230 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 5.5% बढ़ा। EBITDA और मार्जिन में दबाव बना रहा, हालांकि पिछली तिमाही से सुधार दिखा। 1 साल में स्टॉक 27.20% टूट चुका है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 10:50 PM
RVNL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा गिरा, रेवेन्यू में उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक
RVNL का शेयर मंगलवार को 0.60% की बढ़त के साथ 317.80 रुपये पर बंद हुआ।

RVNL Q2 results: सरकारी रेल कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% गिरकर 230.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यही आंकड़ा 286.9 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 5.5% बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

EBITDA और मार्जिन में कमजोरी

RVNL का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहा। EBITDA 20.3% गिरकर 216.9 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 272 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 5.6% से घटकर 4.2% रह गया, जो लागत दबाव और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है।

पिछली तिमाही से सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें