Tata Power Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू गिरा, शेयरों पर रहेगी नजर

Tata Power Q2 Results: टाटा पावर का सितंबर तिमाही में मुनाफा 0.7% घटकर 919 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू, EBITDA और मार्जिन पर दबाव जारी रहा। कंपनी ने SPV में 40% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:00 PM
Story continues below Advertisement
टाटा पावर का शेयर मंगलवार को 0.08% की गिरावट के साथ 395.50 पर बंद हुए।

Tata Power Q2 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.7% घटकर 919.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 926.5 करोड़ रुपये था।

टाटा पावर की कुल आय भी 1% घटकर 15,544 करोड़ रुपये रही। पिछले साल यह 15,697 करोड़ रुपये थी।

EBITDA और मार्जिन में कमजोरी


टाटा पावर के ऑपरेटिंग नतीजों में भी दबाव दिखा। सितंबर तिमाही में टाटा पावर का EBITDA 11.8% गिरकर 3,302 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यह 3,744 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी घटकर 21.2% पर आ गया, जो पिछले साल 23.9% था।

SPV में हिस्सेदारी खरीदने की योजना

नतीजों के साथ कंपनी ने एक रणनीतिक कदम का भी एलान किया। टाटा पावर ने एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) में 40% हिस्सेदारी 1,572 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रस्ताव रखा है। यह कदम कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाने की दिशा में माना जा रहा है।

टाटा पावर के शेयरों का हाल

टाटा पावर का शेयर मंगलवार को 0.08% की गिरावट के साथ 395.50 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 1.05% का मामूली रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में स्टॉक 8.34% नीचे आया है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 580.72% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाटा पावर का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ रुपये है।

Hindustan Copper Q2 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 82% बढ़ा, 7% तक उछल गया स्टॉक

टाटा पावर का बिजनेस क्या है

टाटा पावर बिजली बनाती है, उसे ट्रांसमिशन लाइनों के जरिए आगे भेजती है और घरों-कारोबारों तक पहुंचाती है। इसके साथ ही कंपनी सोलर और विंड जैसी ग्रीन एनर्जी पर तेजी से फोकस कर रही है।

टाटा पावर रूफटॉप सोलर लगाने, ईवी चार्जिंग स्टेशन चलाने, बैटरी स्टोरेज समाधान देने और छोटे-बड़े सोलर प्रोजेक्ट बनाने जैसे कामों से भी कमाई करती है। यह पारंपरिक बिजली और रिन्यूएबल एनर्जी दोनों में सक्रिय है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।