SEBI ने अप्रैल 2025 से स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) शुरू किए हैं, जो पारंपरिक म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के बीच एक मध्यवर्ती निवेश विकल्प है। ये फंड उन्नत निवेश रणनीतियों के साथ ज्यादा लचीलापन प्रदान करते हैं और खासकर अनुभवी निवेशकों और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए बनाए गए हैं।
