Get App

स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) क्या है? जानिए भारत में निवेश के नए अवसर

SIF: स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) SEBI द्वारा अप्रैल 2025 में शुरू की गई एक नई निवेश श्रेणी है, जो पारंपरिक म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के बीच की खाई को भरती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 10:31 PM
स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) क्या है? जानिए भारत में निवेश के नए अवसर

SEBI ने अप्रैल 2025 से स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) शुरू किए हैं, जो पारंपरिक म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के बीच एक मध्यवर्ती निवेश विकल्प है। ये फंड उन्नत निवेश रणनीतियों के साथ ज्यादा लचीलापन प्रदान करते हैं और खासकर अनुभवी निवेशकों और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए बनाए गए हैं।

SIF का परिचय और उद्देश्य

SIF उन निवेशकों के लिए हैं जो कम से कम 10 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। ये फंड लंबी अवधि की निवेश रणनीति अपनाते हैं, जैसे कि इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट, सेक्टर रोटेशन, एक्टिव एसेट अलोकेशन आदि। SEBI ने इसे म्यूचुअल फंड और PMS के बीच की खाई को भरने के लिए लाया है ताकि निवेशकों को अधिक विकल्प और पारदर्शिता मिले।

SIF की प्रमुख विशेषताएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें