Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को बेहद उतार-चढ़ाव वाला सत्र देखा, लेकिन आखिरकार तेजी हावी रही। निफ्टी50 इंडेक्स निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी करते हुए दिन के ऊपरी स्तर के पास बंद हुआ। इसने पिछले हफ्ते के अधिकांश नुकसान की भरपाई कर ली। बेंचमार्क इंडेक्स 121 अंक चढ़कर 25,695 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह फिसलकर 25,449 के इंट्राडे लो पर चला गया था। रिकवरी 10:45 बजे के बाद तेज हुई और निफ्टी दिन के निचले स्तर से 250 अंक से ज्यादा उछल गया।
