Get App

Nifty Outlook: 12 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी ने मंगलवार को लो से तेज रिकवरी दिखाई। एक्सपर्ट के मुताबिक, अब बाजार का ट्रेंड बुलिश है और 26,000 तक अपसाइड की संभावना है। जानिए बुधवार 12 नवंबर के लिए निफ्टी का अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 10:24 PM
Nifty Outlook: 12 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे? जानिए एक्सपर्ट से
Centrum Broking के नीलेश जैन के मुताबिक, निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को बेहद उतार-चढ़ाव वाला सत्र देखा, लेकिन आखिरकार तेजी हावी रही। निफ्टी50 इंडेक्स निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी करते हुए दिन के ऊपरी स्तर के पास बंद हुआ। इसने पिछले हफ्ते के अधिकांश नुकसान की भरपाई कर ली। बेंचमार्क इंडेक्स 121 अंक चढ़कर 25,695 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह फिसलकर 25,449 के इंट्राडे लो पर चला गया था। रिकवरी 10:45 बजे के बाद तेज हुई और निफ्टी दिन के निचले स्तर से 250 अंक से ज्यादा उछल गया।

अब बुधवार 12 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

ग्लोबल संकेतों में सुधार से सेंटीमेंट मजबूत रहा और निफ्टी50 के 50 में से 40 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए। IndiGo, BEL और M&M शीर्ष गेनर्स रहे। वहीं, Bajaj Finance, Bajaj Finserv और ONGC में मुनाफावसूली देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें