
IPPB Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने देशभर में 309 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर एसोसिएट के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये मौका उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो इंडिया पोस्ट में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
क्या है एज लिमिट
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में आवेदन करने के लिए 1 नवंबर 2025 तक असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि जूनियर एसोसिएट पद के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और PwD उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आयु सीमा और छूट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
इतने पदों पर निकली वेकैंसी
असिस्टेंट मैनेजर (JA स्केल-I): 110 पद
जूनियर एसोसिएट (ऑफिस कैडर): 199 पद
क्या है आवेदन करने की योग्यता
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को जरूरी योग्यता शर्तें ध्यान से पढ़नी चाहिए। इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये का नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क देना होगा। अलग-अलग श्रेणियों के लिए शुल्क की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है, जिसे उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ध्यान से पढ़ सकते हैं।
कैसे करें इसके लिए आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले ippbonline.com पर जाकर IPPB के करियर पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर “असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर एसोसिएट 2025 भर्ती” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके लिए अपनी बेसिक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 5: सारी डिटेल्स भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: शुल्क भुगतान सफल होने पर फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 7: भविष्य की जरुरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।