Get App

AIIMS Vacancy 2025: एम्स के इन विभागों में निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी और मिलेगी इतनी सैलरी

AIIMS Vacancy 2025: देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स में कई विभागों में भर्ती निकली है। खास बात ये है कि इन पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इनके लिए आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जानें डीटेल

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 3:26 PM
AIIMS Vacancy 2025: एम्स के इन विभागों में निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी और मिलेगी इतनी सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

AIIMS Vacancy 2025: देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी करने की चाहत भला किसे नहीं होगी। इसके लिए निराश न हों, क्योंकि एम्स रायबरेली में कई पदों पर भर्ती की घोषणा की है। खास बात ये है इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकता है। आइए जानें कितने पदों पर भर्ती होनी है और कितनी मिलेगी सैलरी।

37 विभागों में 149 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 149 पदों को भरा जाएगा। ये नियुक्तियां एनाटॉमी, एनेस्थीसिया, बायोकेमिस्ट्री, जनरल सर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, ईएनटी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी सहित कुल 37 विभागों में की जानी हैं।

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता : आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, बीडीएस, एमएससी, एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएनबी, डीएम, एमसीएच या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उनका नाम सेंट्रल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।

आयु सीमा : इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

लेवल 11 पे स्केल पर होगा चयन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें