AIIMS Vacancy 2025: देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी करने की चाहत भला किसे नहीं होगी। इसके लिए निराश न हों, क्योंकि एम्स रायबरेली में कई पदों पर भर्ती की घोषणा की है। खास बात ये है इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकता है। आइए जानें कितने पदों पर भर्ती होनी है और कितनी मिलेगी सैलरी।
