Bombay High Court Recruitment 2025: देश के प्रतिष्ठित उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर (हाई ग्रेड) के खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत 12 पदों पर भर्तियां की जानी है। इनकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जारी की जा चुकी है और 27 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अब काफी पास आ चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
