Get App

Bombay High Court Recruitment 2025 बंद होने वाली है स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, एक लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

Bombay High Court Recruitment 2025: कानून के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो ये आपके काम की खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती चल रही है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख पास आ चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:37 PM
Bombay High Court Recruitment 2025 बंद होने वाली है स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, एक लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Bombay High Court Recruitment 2025: देश के प्रतिष्ठित उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर (हाई ग्रेड) के खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत 12 पदों पर भर्तियां की जानी है। इनकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जारी की जा चुकी है और 27 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अब काफी पास आ चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

10 नवंबर से पहले करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास अब भी आवेदन करने का पूरा मौका है। आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें