Get App

DDA Recruitment 2025: 1732 पदों पर भर्ती बंद होने में बचे हैं कुछ घंटे, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन

DDA Recruitment 2025: डीडीए में 1732 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इन पदों आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज का दिन समाप्त होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें किस विभाग में निकले हैं कितने पद

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 2:05 PM
DDA Recruitment 2025: 1732 पदों पर भर्ती बंद होने में बचे हैं कुछ घंटे, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन
डीडीए में 1732 खाली पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है।

DDA Recruitment 2025: सरकार नौकरी करने के इच्छु उम्मीदवारों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। डीडीए में 1732 खाली पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इसके तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), पटवारी, जूनियर इंजीनियर (JE), माली और जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट (JSA) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर अब भी आवेदन कर सकते हैं।

दिसंबर-जनवरी में होगा सीबीटी

डीडीए की सीधी भर्ती समूह ए, बी और सी पदों के लिए की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हुए थे। इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

एमटीएस के सबसे ज्यादा पद

इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा भर्ती मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर की जाएगी। इस श्रेणी में 745 भर्तियों की घोषणा की गई है। इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 18 से 27 वर्ष आयु सीमा में होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन केवल सीबीटी के माध्यम से होगा।

पात्रता मानदंड

पटवारी (79 पद): ग्रेजुएशन आवश्यक, आयु सीमा 21–27 वर्ष।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें