Get App

Paytm Shares: पेटीएम की MSCI इंडेक्स में हुई वापसी, शेयर 5% उछले, ब्रोकरेज ने दिया ₹1,600 का टारगेट

Paytm Share Price: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने पेटीएम के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, UPI (RuPay और Postpaid) से जुड़ी क्रेडिट सर्विसेज में कंपनी की मजबूत ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ने से नेट पेमेंट मार्जिन को सहारा मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:00 PM
Paytm Shares: पेटीएम की MSCI इंडेक्स में हुई वापसी, शेयर 5% उछले, ब्रोकरेज ने दिया ₹1,600 का टारगेट
Paytm Share Price: CLSA ने पेटीएम के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़ गए। यह उछाल कंपनी के सितंबर तिमाही के अच्छे नतीजों और MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में स्टॉक के दोबारा शामिल होने की खबर के बाद आया है।

कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाबी में कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के साथ अपने मार्जिन में सुधार किया है। साथ ही, कंपनी ने संकेत दिया कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उसके रेवेन्यू के लिए नया ग्रोथ इंजन बन सकता है।

तिमाही नतीजे

कंपनी के रेवेन्यू (Revenue) में सभी प्रमुख सेगमेंट्स में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, मार्केटिंग सर्विसेज रेवेन्यू में गिरावट आई क्योंकि कंपनी ने इस तिमाही में अपना टिकटिंग बिजनेस बेच दिया। कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 59% पर स्थिर रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 60% था। वहीं EBITDA मार्जिन 4% से बढ़कर 7% हो गया। यह सुधार कम अप्रत्यक्ष खर्चों की वजह से संभव हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें