दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी जनसाधारण आवास योजना 2025 का दूसरा चरण लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के करीब किफायती आवास प्रदान करना है। यह योजना खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए तैयार की गई है, ताकि वे बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं के साथ अपना घर हासिल कर सकें।
