Get App

DDA Flats Near Metro Station: मेट्रो स्टेशन के नजदीक 1,537 किफायती फ्लैट्स की बुकिंग शुरू, जानिए कहां-कहां मिल रहे हैं ये घर?

DDA Flats Near Metro Station: DDA जनसाधारण आवास योजना 2025 के दूसरे चरण में दिल्ली के नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और मोती नगर में कुल 1,537 किफायती फ्लैट्स लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। बुकिंग 7 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:28 PM
DDA Flats Near Metro Station: मेट्रो स्टेशन के नजदीक 1,537 किफायती फ्लैट्स की बुकिंग शुरू, जानिए कहां-कहां मिल रहे हैं ये घर?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी जनसाधारण आवास योजना 2025 का दूसरा चरण लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के करीब किफायती आवास प्रदान करना है। यह योजना खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए तैयार की गई है, ताकि वे बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं के साथ अपना घर हासिल कर सकें।

इस बार की योजना में नरेला में सबसे अधिक 1,120 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स शामिल हैं जो प्रस्तावित रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के पास G-6 और G-7, पॉकेट 11 में स्थित हैं। इसके अलावा, रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में 308 एलआईजी फ्लैट्स, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास रामगढ़ कॉलोनी में 73 एलआईजी फ्लैट्स, और मोती नगर के पास बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक 36 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स उपलब्ध होंगे।

फ्लैट्स का वितरण और लोकेशन

इस योजना के तहत कुल 1,537 फ्लैट्स रिलीज किए गए हैं, जिनमें नरेला में 1,120 EWS फ्लैट्स, रोहिणी में 308 LIG फ्लैट्स, रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास) में 73 LIG फ्लैट्स और मोती नगर में 36 EWS फ्लैट्स शामिल हैं। ये फ्लैट्स मेट्रो कॉरिडोर के पास स्थित हैं, जिससे रहने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें