Get App

Bajaj Housing Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 18% बढ़ा, NII में भी तगड़ा उछाल

Bajaj Housing Q2 results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने Q2FY26 में 18% मुनाफा बढ़ाकर ₹643 करोड़ दर्ज किया। NII में 34% और AUM में 24% बढ़त दिखी। हालांकि, शेयर सालभर में 14% टूटा है। NIM और ROA में हल्का दबाव रहा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:49 PM
Bajaj Housing Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 18% बढ़ा, NII में भी तगड़ा उछाल
Bajaj Housing Finance के शेयर गुरुवार को NSE पर 0.26% गिरकर ₹109.25 पर बंद हुए।

Bajaj Housing Q2 results: बजाज ग्रुप की बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने गुरुवार, 6 नवंबर को 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹642.96 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY25) में कंपनी ने ₹545.60 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।

NII में 34% की मजबूत बढ़ोतरी

तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 34% बढ़कर ₹956 करोड़ पहुंच गई, जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह ₹713 करोड़ थी।

हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) थोड़ा दबाव में रहा। यह 10 बेसिस पॉइंट घटकर 4% रहा। पिछले साल यह 4.1% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें