Get App

Investments Tips: FD के बाद बेहतर निवेश विकल्प क्या हैं जो दें बेहतर रिटर्न, जानिए कौन से ऑप्शन है बेस्ट?

Investments Tips: वित्तीय निवेश में विविधता महत्वपूर्ण है। FD के अलावा सरकारी बॉन्ड्स, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, डेट म्युचुअल फंड्स, REITs और NBFC FD जैसे विकल्प भी सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न देते हैं। सही योजना और जोखिम समझकर निवेश करना जरूरी है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:03 PM
Investments Tips: FD के बाद बेहतर निवेश विकल्प क्या हैं जो दें बेहतर रिटर्न, जानिए कौन से ऑप्शन है बेस्ट?

कहावत है कि पैसे को सही दिशा में निवेश करना ही दौलत बढ़ाने का असली मंत्र है। आज के बदलते दौर में केवल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ही निवेश सीमित रखने से बेहतर है कि आप अपने निवेश को विविधता दें और बेहतर रिटर्न के साथ जोखिम भी मैनेज करें। आइए जानते हैं 2025 में FD के अलावा कौन-कौन से निवेश विकल्प आपकी समृद्धि की कुंजी बन सकते हैं।

1. सरकारी बॉण्ड्स और सिक्योरिटीज

सरकारी बॉण्ड्स जैसे NSC, ट्रेजरी बिल्स, और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज निवेशकों को लगभग जोखिम रहित रिटर्न प्रदान करते हैं। ये स्थिर ब्याज दरों और टैक्स लाभ के साथ आते हैं, जो लंबी अवधि में अच्छे फायदेमंद साबित होते हैं।

2. कॉर्पोरेट बॉण्ड्स और एनसीडी

कॉर्पोरेट बॉण्ड्स और नॉन-कन्वर्टिबल डिपॉजिट्स (NCDs) FD की तुलना में उच्च ब्याज दर देते हैं, जो लगभग 9 से 11 प्रतिशत तक हो सकती है। हालांकि, इनके साथ कुछ क्रेडिट और ब्याज दर जोखिम जुड़े होते हैं, इसलिए अच्छे क्रेडिट रेटिंग वाले विकल्प चुनना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें