Get App

Digital Gold Scams: डिजिटल गोल्ड निवेश में बढ़ रहे हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरे, जानें सचेत रहने के उपाय

Digital Gold Scams: डिजिटल गोल्ड निवेश में बढ़ती धोखाधड़ी के खतरे सामने आए हैं, जिसमें हैकर्स डिजिटल गोल्ड चुरा लेते हैं और फर्जी वेबसाइटें गोल्ड सिक्के बेचने का झांसा देती हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:07 PM
Digital Gold Scams: डिजिटल गोल्ड निवेश में बढ़ रहे हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरे, जानें सचेत रहने के उपाय

डिजिटल गोल्ड में बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। निवेशकों को सतर्क रहने और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही निवेश करने की जरूरत है, ताकि उनकी रकम सुरक्षित रहे और वे धोखाधड़ी के शिकार न हों।

डिजिटल गोल्ड स्कैम के आम तरीके

डिजिटल प्लेटफॉर्मों की कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर ग्राहक के डिजिटल गोल्ड को चुरा लेते हैं। उदाहरण के तौर पर इस साल जून में आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड के 436 ग्राहकों के डिजिटल गोल्ड की चोरी हुई थी। साथ ही कुछ फर्जी वेबसाइटें गोल्ड सिक्के भारी छूट पर बेचने का झांसा देती हैं, लेकिन खरीदारों को कुछ भी नहीं मिलता। बढ़ती धोखाधड़ी में फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म और पोंजी स्कीम भी शामिल हैं, जो नए निवेशकों की राशि से पुराने निवेशकों को भुगतान करते हैं और अंततः तुष्ट होने पर बंद हो जाते हैं। इसके अलावा, झूठे गोल्ड लोन ऑफर भी लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जहां गोल्ड की बढ़ी हुई कीमतों या छिपे हुए शुल्कों के जरिए ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता है।

सतर्कता के जरूरी संकेतक

- ज्यादा और बिना जोखिम के रिटर्न का वादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें