इनवेस्टर्स आम तौर पर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम में निवेश के लिए सिप शुरू करते हैं। लेकिन, कई बार ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती है, जिनमें सिप को जारी रखना मुश्किल हो जाता है। अचानक नौकरी छूट जाने, इलाज पर बड़ा खर्च या बच्चे की पढ़ाई की मोटी फीस भरने की वजह से सिप बंद होने की नौबत आ जाती है। सवाल है कि मुश्किल स्थितियों में क्या सिप को बंद किया जा सकता है?
