Get App

अचानक बड़ी आर्थिक मुश्किल आने पर क्या सिप को बंद किया जा सकता है?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्यक्ति की जिंदगी में कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिनमें उसकी इनकम का सोर्स बंद हो जाता है या कोई बड़ा खर्च करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में म्यूचुअल फंड की स्कीम में सिप जारी रखना भी मुश्किल हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:47 PM
अचानक बड़ी आर्थिक मुश्किल आने पर क्या सिप को बंद किया जा सकता है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन खराब होने पर भी सिप बंद करना जरूरी हो जाता है।

इनवेस्टर्स आम तौर पर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम में निवेश के लिए सिप शुरू करते हैं। लेकिन, कई बार ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती है, जिनमें सिप को जारी रखना मुश्किल हो जाता है। अचानक नौकरी छूट जाने, इलाज पर बड़ा खर्च या बच्चे की पढ़ाई की मोटी फीस भरने की वजह से सिप बंद होने की नौबत आ जाती है। सवाल है कि मुश्किल स्थितियों में क्या सिप को बंद किया जा सकता है?

अचानक आर्थिक दबाव बढ़ने पर बंद कर सकते हैं सिप

एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्यक्ति की जिंदगी में कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिनमें उसकी इनकम का सोर्स बंद हो जाता है या कोई बड़ा खर्च करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP जारी रखना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थितियों में सिप को स्टॉप करने में कोई खराबी नहीं हैं। अगर सिप को बंद करने से व्यक्ति पर आर्थिक दबाव कम हो सकता है तो सिप को बंद करना समझदारी होगी।

सिप बंद कर कर्ज का पैसा चुकाने में है समझदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें