Bihar Chunav Live Updates: निरहुआ ने तेजस्वी यादव के खिलाफ किया हमला, धर्म और राजनीति को जोड़ा
एक्टर और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना पड़ेगा कि अश्लील गानों के उस्ताद खेसारी लाल यादव उनके साथ घूमते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी हर दिन अपने बयान बदलते हैं। कभी कहते हैं कि उन्होंने ये गाने रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह से सीखे हैं, लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वे इनको फॉलो करते हैं, तो साफ इनकार कर देते हैं। निरहुआ ने कहा कि तेजस्वी अपने किसी भी बयान पर कायम नहीं हैं और भागने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने खुद अपने बयान पर कायम रहने की बात कही।
निरहुआ ने आगे कहा कि राम मंदिर की जगह केवल राम मंदिर बनना चाहिए था। अयोध्या केवल एक झांकी है, काशी और मथुरा अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा देने के साथ-साथ धर्म की भी बात कर रही है। अपनी हार के बावजूद उन्होंने आजमगढ़ नहीं छोड़ा है और इसके लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी तेजस्वी ने कहा है, उससे कहिए कि वे छपरा छोड़कर न भागें।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि CCTV से संबंधित सवाल उठ रहे हैं और VVPAT की पर्चियाँ कूड़ेदान में मिली हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन बातों का जवाब देना चाहिए। पवन ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से ये सवाल उठा रहे हैं, पर चुनाव आयोग चुप है — यह सब मिली भगत जैसा लग रहा है। उनका कहना था कि बिहार में लोग वोट चोरी होने नहीं देंगे; दोषियों को रंगे हाथों पकड़ा जाएगा और सजा भी मिलेगी।