Bihar Election News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (9 नवंबर) को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। शाह ने महागठबन पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने और बिहार के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्ष के कथित एजेंडे की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे से की।
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर बिहार में 'घुसपैठियों के लिए कॉरिडोर' बनाने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में 'औद्योगिक कॉरिडोर' स्थापित कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के आखिरी दिन सासाराम एवं अरवल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "भविष्य में पाकिस्तान पर जो मोर्टार दागे जाएंगे, वे बिहार के आयुध कारखाने में बनाए जाएंगे।"
शाह ने कहा, "हाल ही में राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली। यह यात्रा बिहार के गरीबों, दलितों और अति पिछड़ों के जीवन में सुधार लाने के लिए नहीं थी, बल्कि यह घुसपैठियों की रक्षा के लिए थी।"
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें 'घुसपैठिया कॉरिडोर' बनाने की कोशिश करने पर मजबूर किया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 'औद्योगिक कॉरिडोर' स्थापित कर रहे हैं।
राहुल गांधी के इस आरोप पर कि देश में 'वोट चोरी' हो रही है! इस पर शाह ने कहा, "अगर उन्हें सच में ऐसा लगता है, तो वे चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत क्यों नहीं करते?" उन्होंने कहा, "जब केंद्र में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और लालू यादव की सरकार थी, तब आतंकवादी देश के अंदर खुलकर हमले करते थे और अब हम आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मार रहे हैं।"
शाह ने कहा, "भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई आतंकवादी हमला करने की हिम्मत करता है, तो उनके बमों का जवाब मोर्टार से दिया जाएगा और ये मोर्टार यहीं बिहार के सासाराम में बनेंगे, जहां मोदी रक्षा कॉरिडोर बना रहे हैं।"
कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर राम मंदिर निर्माण रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, "550 साल पहले मुगल बादशाह बाबर ने वहां एक प्राचीन मंदिर को तोड़ दिया था, लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में उस स्थान पर आसमान छूता भव्य मंदिर बनकर तैयार है।"
उन्होंने कहा, "मैं आपको पहले ही बता सकता हूं कि इस चुनाव का नतीजा क्या होगा। यह बिहार में मेरी 37वीं रैली है और मैं दावा करता हूं कि लालू जी और उनके साथी पहले चरण में ही पूरी तरह साफ हो चुके हैं।" शाह ने कहा, “विपक्ष ने भले ही नया चेहरा धारण कर लिया हो, लेकिन उनके चुनाव चिह्न लालटेन और पंजा वही हैं, और उनका चरित्र भी वही है।”
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "मोदी के नेतृत्व में हमने नक्सलवाद की समस्या को खत्म किया है। लेकिन अगर इन लाल झंडा वालों को जरा भी मौका मिला, तो बिहार फिर से अराजकता और हिंसा के उसी दौर में चला जाएगा।"
RJD प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना करते हुए शाह ने कहा, "लालू जी चारा घोटाले सहित कई भ्रष्टाचार मामलों में दोषी हैं। जबकि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से सत्ता में रहते हुए भी भ्रष्टाचार के किसी आरोप से अछूते हैं।"