Bihar: दूसरे चरण के वोटिंग के पहले गोपालगंज में भड़की हिंसा! भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग, जानें पूरा मामला

घायलों की पहचान गोपालगंज के सरेया मोहल्ला निवासी नंद कुमार चौहान, एहसान अली और राजा हुसैन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को तुरंत सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। लेकिन घायलों को अस्पताल ले जाने के थोड़ी देर बाद ही अफवाह फैल गई कि एक बाइक सवार की मौत हो गई है

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने के साथ अब वोटिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Gopalganj News : बिहार में दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने के साथ अब वोटिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वहीं बिहार के गोपालगंज में रविवार शाम एक सड़क हादसे के बाद हिंसा भड़क गई। बता दें कि ये हिंसा घायल बाइक सवार की मौत की झूठी अफवाह फैल गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर एक पुलिस एसयूवी में आग लगा दी। यह हादसा जादोपुर चौक के पास हुआ, जहां पुलिस की गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 6:30 से 7 बजे के बीच सर्किल इंस्पेक्टर को लेकर पुलिस वाहन पुलिस लाइन की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो को बचाने की कोशिश में बाइक सवार फिसल गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गोपालगंज में भड़की हिंसा! 

घायलों की पहचान गोपालगंज के सरेया मोहल्ला निवासी नंद कुमार चौहान, एहसान अली और राजा हुसैन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को तुरंत सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। लेकिन घायलों को अस्पताल ले जाने के थोड़ी देर बाद ही अफवाह फैल गई कि एक बाइक सवार की मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही इलाके में गुस्सा फैल गया। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बेकाबू होते ही भीड़ ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।


भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस वाहन में कुछ ही सेकंड में आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ प्रांजल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। कुछ लोगों के विरोध के बावजूद, पुलिस ने थोड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि घटनास्थल से एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया, “घटना के तुरंत बाद यह अफवाह फैल गई कि बाइक सवार की मौत हो गई है, जिससे भीड़ भड़क गई और लोगों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी। उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि हादसे की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। “यह स्पष्ट नहीं है कि टक्कर किस वाहन से हुई। जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है,” उन्होंने कहा। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।