इस साल 218 कंपनियों में 1 लाख से ज्यादा आईटी और तकनीकी पेशेवरों की नौकरियां समाप्त हो चुकी हैं, जिससे सेक्टर में भारी अनिश्चितता पैदा हो गई है। बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन के कारण पारंपरिक नौकरियां घट रहीं हैं, जबकि डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे नए क्षेत्रों में मांग बढ़ रही है।
