Rare Earths: भारत की रेयर अर्थ कहानी 1950 में Indian Rare Earths Limited (IREL) की स्थापना से शुरू हुई। यह एक बड़ा कदम था, क्योंकि आगे चलकर रेयर अर्थ दुनिया की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की नींव बनने वाले थे। बेशक भारत ने इस सेक्टर में शुरुआत काफी पहले की थी, लेकिन फिर वह अपने पड़ोसी चीन की तरह इसकी धुरी नहीं बन पाया। आज भी हम अपनी रेयर अर्थ जरूरत का बड़ा आयात से पूरा करते हैं।
