Get App

Circuit Filter Change: 36 शेयरों की सर्किट लिमिट में सोमवार से होगा बदलाव, चेक करें पूरी लिस्ट

Circuit Filter Change: BSE ने 10 नवंबर से 36 शेयरों की सर्किट लिमिट बदलने का फैसला किया है। कई कंपनियों के प्राइस बैंड घटाए गए हैं ताकि असामान्य वोलैटिलिटी और अचानक तेज उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण रखा जा सके। पूरी लिस्ट और बदलाव निवेशकों के लिए अहम रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:18 PM
Circuit Filter Change: 36 शेयरों की सर्किट लिमिट में सोमवार से होगा बदलाव, चेक करें पूरी लिस्ट
स्टॉक एक्सचेंज जरूरत पड़ने पर प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट 2%, 5% या 10% तक घटा सकता है।

Circuit Filter Change: Bombay Stock Exchange (BSE) ने 10 नवंबर 2025 से 36 कंपनियों के शेयरों पर नए प्राइस बैंड (Revised Price Band) यानी सर्किट लिमिट लागू करने का फैसला किया है। इसका मकसद उन शेयरों की असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है, जिनकी कीमत या वॉल्यूम में अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखा जाता है।

ऐसे मामलों में एक्सचेंज अपने सर्विलांस मैकेनिज्म के तहत कदम उठाता है। जरूरत पड़ने पर प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट 2%, 5% या 10% तक घटा सकता है। अगर रिस्क ज्यादा है, तो एक्सचेंज सर्किट लिमिट को 1% और ट्रेडिंग को हफ्ते में 1 बार तक कर सकता है।

BSE के सर्विलांस उपाय क्या होते हैं?

BSE सिर्फ प्राइस बैंड कम करने तक सीमित नहीं रहता। इसके तहत किसी शेयर को ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में भेजना, स्पेशल मार्जिन लागू करना या जरूरत पड़ने पर किसी शेयर या मेंबर को सस्पेंड करना भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें