Circuit Filter Change: Bombay Stock Exchange (BSE) ने 10 नवंबर 2025 से 36 कंपनियों के शेयरों पर नए प्राइस बैंड (Revised Price Band) यानी सर्किट लिमिट लागू करने का फैसला किया है। इसका मकसद उन शेयरों की असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है, जिनकी कीमत या वॉल्यूम में अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखा जाता है।
