1 साल में 485% से 12553% तक रिटर्न! अब RRP Semiconductor समेत इन 9 स्टॉक्स पर BSE की सख्ती

BSE ने RRP Semiconductors समेत 9 कंपनियों के स्टॉक्स पर सख्त निगरानी लगाई है। इन सभी स्टॉक्स ने 1 साल में 485% से 12,553% तक असामान्य रिटर्न दिया है। अब ये स्टॉक्स हफ्ते में सिर्फ एक दिन ट्रेड कर सकेंगे। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
RRP Semiconductors ने बीते 1 साल में 12,553.71% का असामान्य रिटर्न दिया है।

BSE ने नौ स्टॉक्स पर नए सर्विलांस उपाय लागू किए हैं। इसका मकसद बाजार में अनियमित तेजी को रोकना है। इन स्टॉक्स में RRP Semiconductors भी शामिल है, जिसकी कीमत दिसंबर 2024 में ₹96 से बढ़कर अब ₹11,784 हो गई है। इसने बीते 1 साल में 12,553.71% का असामान्य रिटर्न दिया है। इसका PE रेशियो 2470 है और बुक वैल्यू सिर्फ ₹12 है। यह स्टॉक हाल ही में ESM फ्रेमवर्क में भी डाला गया था।

10 नवंबर से लागू होंगे नए नियम

BSE ने कहा कि बाजार की पारदर्शिता बनाए रखने और अत्यधिक प्राइस मूवमेंट को रोकने के लिए अतिरिक्त निगरानी की जरूरत है। नई व्यवस्था 10 नवंबर 2025 से लागू होगी और यह सिर्फ BSE पर लिस्टेड इन ग्रुप्स पर लागू होगी: X, XT, Z, ZP, ZY और Y।


ये नियम सभी कंपनियों के लिए नहीं हैं। सिर्फ उन कंपनियों पर लागू होंगे जो BSE के लो-लिक्विडिटी या हाई-रिस्क कैटेगरी वाले ग्रुप्स में आती हैं। ये ग्रुप सामान्यत: उन कंपनियों के लिए होते हैं, जिनमें ट्रेडिंग कम होती है, कॉरपोरेट गवर्नेंस का रिस्क ज्यादा होता है,या जिनका शेयर व्यवहार असामान्य रूप से उतार-चढ़ाव वाला होता है।

तीन फैक्टर दिखने पर सख्ती

ये नियम उन स्टॉक्स पर लागू होंगे, जिनमें ये तीनों फैक्टर दिखेंगे।

  • 2% प्राइस बैंड में ट्रेड होते हों।
  • शेयर की कीमत ₹100 से ज्यादा हो।
  • PE रेशियो 500 से ऊपर या निगेटिव हो।

इसके साथ ही इन स्टॉक्स को दो हफ्तों तक लगातार अपर प्राइस बैंड पर बंद होना चाहिए यानी अपर सर्किट लगना चाहिए। ऐसे स्टॉक्स अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन सोमवार को 1% प्राइस बैंड में ही ट्रेड कर सकेंगे।

किन 9 स्टॉक्स पर हुई नई सख्ती?

कंपनी का नाम
1 साल का रिटर्न (%)
EMA India 485.53%
Citizen Infoline 653.03%
Mardia Samyoung Capillary Tubes Company 1450.25%
Dugar Housing Developments 2100.06%
Oswal Overseas 2527.09%
Colab Platforms 2578.01%
RRP Defense 5505.92%
Omansh Enterprises 6855.13%
RRP Semiconductor 12553.71%

नियमित समीक्षा होगी

BSE ने कहा कि ऐसे स्टॉक्स की पहचान हर हफ्ते (शुक्रवार को) की जाएगी। फ्रेमवर्क से बाहर निकलने की समीक्षा तिमाही होगी, लेकिन कम से कम एक महीने तक स्टॉक को निगरानी सूची में रहना जरूरी होगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।