Get App

Dividend Stocks: निवेशकों की मौज! 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: अगले हफ्ते यानी 10 से 14 नवंबर 2025 के बीच कुल 31 कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी। इनमें ONGC, Ajanta Pharma, Power Grid और Nuvama Wealth शामिल हैं। निवेशकों को रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने होंगे। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 8:14 PM
Dividend Stocks: निवेशकों की मौज! 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
Nuvama Wealth Management इस बार सबसे बड़ा डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stocks: डिविडेंड के जरिए अतिरिक्त रिटर्न कमाने वाले निवेशकों के लिए अगले हफ्ते यानी 10 से 14 नवंबर 2025 कई मौके मिलने वाली हैं। इस दौरान 31 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर, दोनों की कंपनियां शामिल हैं। जैसे कि ONGC, Ajanta Pharma, Godfrey Phillips, JM Financial, Chambal Fertilisers, GRSE, और Power Grid। इनके अलावा भी कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देंगी।

10 से 14 नवंबर के बीच रिकॉर्ड डेट

BSE के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर 10 नवंबर से 14 नवंबर 2025 के बीच एक्स-डिविडेंड होंगे। यानी जो निवेशक इन डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित एक्स-डिविडेंड डेट से पहले या उसी दिन तक इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रखना होगा।

इस लिस्ट में Route Mobile, Astral, Chalet Hotels, Metropolis Healthcare, Saregama India, Birlasoft, D-Link (India) और Premco Global जैसे नाम भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें