Get App

Bajaj Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की कंपनी को ₹4875 करोड़ का मुनाफा, NII में भी उछाल

Bajaj Finance Q2 results: बजाज फाइनेंस ने सितंबर तिमाही में 22% बढ़त के साथ 4,875 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। रेवेन्यू और NII दोनों में मजबूत वृद्धि देखने को मिली। स्टॉक ने 6 महीने में 20.49% का रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 5:49 PM
Bajaj Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की कंपनी को ₹4875 करोड़ का मुनाफा, NII में भी उछाल
बजाज फाइनेंस का शेयर सोमवार को 1.88% बढ़कर 1,086.60 रुपये पर बंद हुआ।

Bajaj Finance Q2 results: बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 22% का इजाफा हुआ है। वहीं, मुनाफा बढ़कर 4,875 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,000 करोड़ रुपये था।

बजाज फाइनेंस का ऑपरेटिंग रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही (FY26) में 18.7% बढ़कर 17,796 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 14,987 करोड़ रुपये था।

नेट इंटरेस्ट इनकम में उछाल

बजाज फाइनेंस की कुल आय (Total Income) सितंबर तिमाही में बढ़कर 20,180.76 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,095.41 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें