भारत की विदेशी टेक्नोलॉजी पर बढ़ती निर्भरता को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। इसी बीच Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने सुझाव दिया है कि देश को '10-Year National Mission for Tech Resilience' शुरू करना चाहिए। यह बात उन्होंने उद्योगपति हर्ष गोयनका के एक पोस्ट के जवाब में कही, जिसमें भारत की डिजिटल कमजोरी पर गंभीर सवाल उठाए गए थे।
