Get App

अमेरिका ने गूगल, फेसबुक, विंडोज बैन किया तो? Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu बोले- हमें चाहिए...

अगर अमेरिका अचानक Google, Facebook, Windows जैसी टेक सेवाएं भारत में बंद कर दे, तो क्या होगा? इसी सवाल पर Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बड़ा सुझाव दिया है, ताकि भारत टेक्नोलॉजी के मामले में आत्मनिर्भर बन सके। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 6:02 PM
अमेरिका ने गूगल, फेसबुक, विंडोज बैन किया तो? Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu बोले- हमें चाहिए...
वेम्बू का मानना है कि भारत को सिर्फ ऐप डेवलपमेंट पर नहीं, बल्कि कोर टेक पर फोकस करना चाहिए।

भारत की विदेशी टेक्नोलॉजी पर बढ़ती निर्भरता को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। इसी बीच Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने सुझाव दिया है कि देश को '10-Year National Mission for Tech Resilience' शुरू करना चाहिए। यह बात उन्होंने उद्योगपति हर्ष गोयनका के एक पोस्ट के जवाब में कही, जिसमें भारत की डिजिटल कमजोरी पर गंभीर सवाल उठाए गए थे।

अगर अमेरिकी टेक बंद हो जाए तो?

RPG एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, 'कल्पना कीजिए कि अगर ट्रंप भारत को अमेरिकी टेक प्लेटफॉर्म्स- X, Google, Instagram, Facebook, ChatGPT इस्तेमाल करने से रोक दें। कितना बड़ा असर होगा? हमारा प्लान B क्या है?' इस कल्पना ने तुरंत भारत की तकनीकी निर्भरता पर नई बहस छेड़ दी।

वेम्बू का जवाब: ये है असली खतरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें