Get App

बच्चे बगैर बैंक अकाउंट यूपीआई का कर सकेंगे इस्तेमाल, आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम

RBI के एप्रूवल के बाद Junio Payments यूपीआई से लिंक्ड डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे यूजर्स खासकर नाबालिग बगैर बैंक अकाउंट के यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। वॉलेट से वे किसी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:10 PM
बच्चे बगैर बैंक अकाउंट यूपीआई का कर सकेंगे इस्तेमाल, आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम
जूनियो एक फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत अंकित गेरा शंकर नाथ ने की थी। इसे बच्चों और किशोरों को पैसे के जिम्मेदारीपूर्वक इस्तेमाल में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।

बच्चों और किशोरों के लिए यूपीआई के इस्तेमाल का रास्ता खुलने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जूनियो पेमेंट्स को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) इश्यू करने का इन-प्रिंसिपल एप्रूवल दे दिया है। इससे अब बच्चे और किशोर भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जूनियो जल्द लॉन्च करेगी डिजिटल वॉलेट

RBI के एप्रूवल के बाद Junio Payments यूपीआई से लिंक्ड डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे यूजर्स खासकर नाबालिग बगैर बैंक अकाउंट के यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। वॉलेट से वे किसी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे। वे सामान्य यूपीआई यूजर्स की तरह पेमेंट कर सकेंगे। यह कपैबिलिटी एनपीसीआई की तरफ से लॉन्च यूपीआई सर्किल एनिशिएटिव के मुताबिक है।

बच्चे बगैर बैंक अकाउंट यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें