Get App

दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की रेस में अब अदाणी ग्रुप सबसे आगे, वेदांता को छोड़ा पीछे

JAL insolvency resolution: दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) को खरीदने की रेस में अदाणी ग्रुप (Adani Group) सबसे मजबूत दावेदार बन गया है। लेंडर्स ने जयप्रकाश एसोसिएट्स की लोन वसूली के लिए नई बोली मंगाई थी, जिसमें अदाणी ग्रुप का प्रस्ताव वेदांता से ज्यादा बेहतर निकला है। जानिए क्या है अदाणी ग्रुप का प्रस्ताव और आखिरी फैसला कब होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:01 PM
दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की रेस में अब अदाणी ग्रुप सबसे आगे, वेदांता को छोड़ा पीछे
Adani Group ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए पूरा भुगतान दो साल में करने की पेशकश की है।

JAL insolvency resolution: दिवालिया कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को खरीदने की रेस में अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सबसे आगे निकलती दिखाई दे रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे के तहत अदाणी ने दो साल में भुगतान करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, यह अनिल अग्रवाल की Vedanta के प्रस्ताव से बेहतर है, जिसने पांच साल में भुगतान करने की बात कही थी। यही वजह है कि अदाणी ग्रुप को शीर्ष दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

पहली नीलामी में Vedanta ने ली थी बढ़त

सितंबर की शुरुआत में हुई पहली नीलामी में Vedanta Group ने Adani को पीछे छोड़ते हुए 12,505 करोड़ रुपये (NPV) की बोली लगाई थी। यह नीलामी JAL के खरीदार तलाशने के लिए आयोजित की गई थी। JAL का कारोबार रियल एस्टेट, सीमेंट, पावर, होटल और रोड सेक्टर तक फैला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें