यूरोप की एक सेमीकंडक्टर कंपनी के अंदर के सत्ता संघर्ष ने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में संकट खड़ा कर दिया है। नीदरलैंड में चीन के मालिकाना हक वाली चिप निर्माता कंपनी नेक्सपेरिया पर कंट्रोल की लड़ाई के चलते दुनिया भर में व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के लिए महत्वपूर्ण कलपुर्जों की सप्लाई बाधित हो गई है। इसकी वजह से जापान की होंडा को मेक्सिको में अपने एक प्रमुख प्लांट में उत्पादन रोकना पड़ा है। नीदरलैंड में यह मसला गवर्नेंस संबंधी विवाद के रूप में शुरू हुआ था।
