भारत में क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की सबसे बड़ी गलती बिना योजना के खर्च करना है। कई लोग क्रेडिट लिमिट को अपनी आय समझ बैठते हैं, जिससे वे जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। इसका नतीजा होता है भारी ब्याज के साथ कर्ज का बढ़ना। बचाव के लिए मासिक बजट बनाएं और केवल नियोजित खर्च के लिए कार्ड का इस्तेमाल करें।
