Get App

Credit Card से जुड़ी आम गलतियां जो पड़ सकती है भारी, जानिए बचाव के उपाय

Credit Card Mistakes: क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करने पर बहुत से लोग कर्ज की जाल में फंस जाते हैं। आम गलतियों में बजट के बिना अधिक खर्च करना, केवल न्यूनतम राशि का भुगतान करना, भुगतान में देरी से जुर्माना और क्रेडिट स्कोर खराब होना शामिल हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 7:19 PM
Credit Card से जुड़ी आम गलतियां जो पड़ सकती है भारी, जानिए बचाव के उपाय

भारत में क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की सबसे बड़ी गलती बिना योजना के खर्च करना है। कई लोग क्रेडिट लिमिट को अपनी आय समझ बैठते हैं, जिससे वे जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। इसका नतीजा होता है भारी ब्याज के साथ कर्ज का बढ़ना। बचाव के लिए मासिक बजट बनाएं और केवल नियोजित खर्च के लिए कार्ड का इस्तेमाल करें।

न्यूनतम भुगतान करने की भूल

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कम से कम राशि भुगतान का विकल्प देती हैं, लेकिन अक्सर लोग केवल यही राशि चुकाते हैं। इससे बचे हुए बिल पर अधिकतर 36-48% ब्याज लग जाता है, जो लंबी अवधि में कर्ज के जाल में फंसाने जैसा हो सकता है। हमेशा पूरा या न्यूनतम से अधिक भुगतान करें।

भुगतान में देर और क्रेडिट स्कोर का नुकसान

बिल जमा करने में देरी होने पर आपको जुर्माना और उच्च ब्याज दर का सामना करना पड़ता है, साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है। खराब क्रेडिट स्कोर का असर भविष्य में लोन लेने या बेहतर ब्याज दर पाने में पड़ता है। भुगतान के लिए रिमाइंडर सेट करें या ऑटोपे सुविधा का लाभ उठाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें