Get App

Junio Payments: अब बच्चे भी कर सकते हैं बिना बैंक अकाउंट के यूपीआई पेमेंट, RBI ने दी Junio Payments को मंजूरी

Junio Payments को RBI की मंजूरी मिली है ताकि वह एक डिजिटल वॉलेट लॉन्च कर सके, जो बच्चों और किशोरों के लिए खास है। यह वॉलेट यूपीआई से जुड़ा होगा और बिना बैंक अकाउंट वाले बच्चे भी इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 8:21 PM
Junio Payments: अब बच्चे भी कर सकते हैं बिना बैंक अकाउंट के यूपीआई पेमेंट, RBI ने दी Junio Payments को मंजूरी

आज के दौर में डिजिटल पेमेंट्स ने हमारे लेन-देन के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। सामान्यत: यूपीआई पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी होता है, लेकिन अब RBI ने Junio Payments प्राइवेट लिमिटेड को ऐसा डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की अनुमति दी है, जिससे बच्चे बिना बैंक अकाउंट के भी यूपीआई QR कोड से भुगतान कर सकेंगे।

Junio Payments कैसे काम करता है?

Junio Payments का उद्देश्य केवल एक डिजिटल वॉलेट बनाना नहीं है, बल्कि इसे बच्चों और युवाओं को वित्तीय अनुशासन सिखाने का एक जरिया बनाया गया है। इस ऐप के जरिए माता-पिता अपने बच्चों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, खर्च की सीमा सेट कर सकते हैं और हर ट्रांजेक्शन पर नजर रख सकते हैं। इससे बच्चों को पैसे के सही इस्तेमाल की शिक्षा मिलती है और वे जिम्मेदारी से खर्च करना सीखते हैं।

क्यों शुरू हो रही है सुविधा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें