आज के दौर में डिजिटल पेमेंट्स ने हमारे लेन-देन के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। सामान्यत: यूपीआई पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी होता है, लेकिन अब RBI ने Junio Payments प्राइवेट लिमिटेड को ऐसा डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की अनुमति दी है, जिससे बच्चे बिना बैंक अकाउंट के भी यूपीआई QR कोड से भुगतान कर सकेंगे।
