Get App

Stocks to Watch: Lenskart की लिस्टिंग; Trent, Kalyan Jewellers, Nykaa और Swiggy समेत इन शेयरों से फटाफट तगड़ी कमाई का मौका!

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में एक स्टॉक लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions) की लिस्टिंग के साथ-साथ टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), नायका (Nykaa), स्विगी (Swiggy) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:04 AM
Stocks to Watch: Lenskart की लिस्टिंग; Trent, Kalyan Jewellers, Nykaa और Swiggy समेत  इन शेयरों से फटाफट तगड़ी कमाई का मौका!
एक कारोबारी दिन पहले 7 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 94.73 प्वाइंट्स यानी 0.11% की गिरावट के साथ 83,216.28 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.40 प्वाइंट्स यानी 0.07% की फिसलन के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले 7 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 94.73 प्वाइंट्स यानी 0.11% की गिरावट के साथ 83,216.28 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.40 प्वाइंट्स यानी 0.07% की फिसलन के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और इनके साथ ही एक लिस्टिंग के अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, बजाज कंज्यूमर केयर, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, इमामी, बालाजी एमाइंस, डोम्स इंडस्ट्रीज, एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स, गुजरात गैस, हुडको, जिंदल स्टेनलेस, कल्पतरु, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, सीई इन्फो सिस्टम्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, स्पेंसर्स रिटेल, बाजार स्टाइल रिटेल, सुला वाइनयार्ड्स, सुरक्षा डायग्नोस्टिक, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, त्रिवेणी टर्बाइन और वी-मार्ट रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें