मशहूर फंड मैनेजर समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) के प्रमुख फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए हैं। ताजा खुलासे के अनुसार, फंड की कैश होल्डिंग्स सितंबर के 2.44% से घटकर अक्टूबर में 1.43% रह गई है। फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 4,933.69 रुपये करोड़ पर पहुंच गया है।
