Get App

समीर अरोड़ा के फंड ने ICICI बैंक, HPCL समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, 4 नए स्टॉक्स भी जोड़े

मशहूर फंड मैनेजर समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) के प्रमुख फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए हैं। ताजा खुलासे के अनुसार, फंड की कैश होल्डिंग्स सितंबर के 2.44% से घटकर अक्टूबर में 1.43% रह गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 2:53 PM
समीर अरोड़ा के फंड ने ICICI बैंक, HPCL समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, 4 नए स्टॉक्स भी जोड़े
हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर महीने के दौरान 4 शेयरों में नई पोजिशन ली है

मशहूर फंड मैनेजर समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) के प्रमुख फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए हैं। ताजा खुलासे के अनुसार, फंड की कैश होल्डिंग्स सितंबर के 2.44% से घटकर अक्टूबर में 1.43% रह गई है। फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 4,933.69 रुपये करोड़ पर पहुंच गया है।

अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया था, उनमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, अदाणी पोर्ट्स & SEZ, इटरनल (जोमैटो), और वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) शामिल हैं।

समरी अरोड़ा के फंड ने जिन शेयरों में अक्टूबर महीने के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई, उनमें से कुछ की डिटेल्स यहां दी गई हैं

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें