Spectrum auction : रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम रेग्युलेटरी बॉडी ट्राई से मोबाइल सैटेलाइट सेवाओं (MSS) के लिए पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले L और S स्पेक्ट्रम बैंड को टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए होने वाले नीलामी ढांचे के तहत लाने का आग्रह किया है। उसका कहना है कि ये फ्रीक्वेंसीज उपग्रह-आधारित डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) कम्युनिकेशन और भविष्य के 6जी इनोवेशन को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी हैं।
