WeWork India Shares: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा और शेयर रिकवर होकर एक बार फिर आईपीओ प्राइस के पार पहुंच गए। कंपनी के शेयरों की यह ताबड़तोड़ तेजी सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों के ऐलान के बाद आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 97% गिर गया लेकिन फिर भी वीवर्क इंडिया के शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और यह फिर आईपीओ प्राइस के नीचे आ गया। आज बीएसई पर यह 1.41% की गिरावट के साथ ₹624.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.46% उछलकर ₹655.00 तक पहुंच गया था। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹348 के भाव पर जारी हुए थे।
