Get App

Stock News: Q2 में 97% गिरा मुनाफा, फिर भी IPO प्राइस के ऊपर पहुंच गया यह शेयर, आपके पास है?

Stock News: पिछले महीने अक्टूबर में एंट्री के बाद आज इस कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशक चहक उठे और शेयर उछल पड़े। इस उछाल के साथ एक बार फिर यह आईपीओ प्राइस के पार पहुंच गया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और कंपनी के लिए सितंबर 2025 तिमाही कैसी रही और लिस्टिंग से लेकर अब तक इसका परफॉरमेंस कैसा रहा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:28 PM
Stock News: Q2 में 97% गिरा मुनाफा, फिर भी IPO प्राइस के ऊपर पहुंच गया यह शेयर, आपके पास है?
WeWork India Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में वीवर्क इंडिया का सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹203.63 करोड़ से 96.91% फिसलकर ₹6.29 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 22.40% चढ़कर ₹574.70 करोड़ पर पहुंच गया।

WeWork India Shares: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा और शेयर रिकवर होकर एक बार फिर आईपीओ प्राइस के पार पहुंच गए। कंपनी के शेयरों की यह ताबड़तोड़ तेजी सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों के ऐलान के बाद आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 97% गिर गया लेकिन फिर भी वीवर्क इंडिया के शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और यह फिर आईपीओ प्राइस के नीचे आ गया। आज बीएसई पर यह 1.41% की गिरावट के साथ ₹624.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.46% उछलकर ₹655.00 तक पहुंच गया था। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹348 के भाव पर जारी हुए थे।

WeWork India Q2 Results: खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में वीवर्क इंडिया का सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹203.63 करोड़ से 96.91% फिसलकर ₹6.29 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 22.40% चढ़कर ₹574.70 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के मुनाफे में भले ही तेज गिरावट दिख रही है लेकिन पिछले साल के आंकड़े में ₹235.33 करोड़ का डेफर्ड टैक्स क्रेडिट शामिल है और अगर इसे निकाल दें तो पिछले साल की सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी को कंसालिडेटेड लेवल पर ₹31.7 करोड़ के शुद्ध घाटे में थी। रेवेन्यू को मजबूत एंटरप्राइज डिमांड और हाई अकुपेंसी से सपोर्ट मिला।

ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो वीवर्क इंडिया का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ईबाईटीडीए यानी कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26% उछलकर ₹390 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 64.4% से 66.7% पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो देश के आठ शहरों में 70 सेंटर्स पर 77 लाख स्क्वेयर फीट का रहा। इसका एयूएम 1 करोड़ स्क्वेयर फीट का है। कंपनी के पास 1.15 लाख डेस्क रहे जिसमें 80.2% अकुपाइड रहे। सितंबर तिमाही में रिन्यूअल रेट 78% रहा जबकि औसतन मेंबरशिप टेन्योर 17% बढ़कर 27 महीना हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें