भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। उनके परिवार का कहना है कि यह “लव जिहाद” और हत्या का मामला हो सकता है। खुशबू मध्य प्रदेश के बामोरा जिले के मंडी बामोरा की रहने वाली थीं और भोपाल में मॉडलिंग करती थीं। परिवार का आरोप है कि कुछ समय पहले कासिम अहमद नाम के एक व्यक्ति ने खुद को राहुल बताकर उनसे दोस्ती की थी। बाद में वह खुशबू को उज्जैन ले गया, जिसके बाद से उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल गया।
