Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में शुरुआत से ही फैंस के फेवरेट शो बना हुआ है। शो में वीकेंड का वार एपिसोज में काफी शाकिंग डबल एलिमिनेशन हुआ था। शो से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी शो से बाहर जा चुकी है। वहीं इनके जाने के बाद से घरवालें काफी इमोशनल हो गए थे। वहीं आज शो की शुरुआत में अभिषेक के शो से बाहर जाने की वजह से अशनूर काफी उदास है। वहीं आज घर में काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।
