Shraddha Kapoor ने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें वो लावणी कलाकार के रोल में नजर आने वाली हैं। उन्होंने ‘छावा’ जैसी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म के डायरेक्टर लक्षमण उतेकर के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। लक्षमण की अगली फिल्म का नाम ‘ईथा’ है, जो प्रसिद्ध लावणी कलाकार विठाबाई नारायण गांवकर के जीवन पर आधारित बायोपिक है। इस फिल्म में श्रद्धा पहली बार रणदीप हुड्डा के साथ काम करेंगी। यह फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन में है। लक्षमण उतेकर की बात करें, तो साल 2025 उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल की शुरुआत में उनकी शिवाजी महाराज पर बनी उनकी फिल्म ‘छावा’ ने 800 करोड़ की कमाई की, जो एक रिकॉर्ड है। इस फिल्म में शिवाजी महाराज का किरदार विकी कौशल ने किया था।
