Get App

Delhi Blast: 'बेवफाई और बदला...' आतंक की एक चिट्ठी से जुड़े लाल किला धमाके के तार! जम्मू कश्मीर से मिला बड़ा सुराग

यह दस्तावेज जिहादी अभिवादन, नारे और धमकियों से भरा हुआ है, जिसमें संगठन के साथ विश्वासघात करने या सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने के आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ "कार्रवाई" और "दंड" की चेतावनी दी गई है। इसमें "बदला" और "वफादारी" का जिक्र किया गया है, जबकि एक कमांडर का नाम लिया गया है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 2:24 PM
Delhi Blast: 'बेवफाई और बदला...' आतंक की एक चिट्ठी से जुड़े लाल किला धमाके के तार! जम्मू कश्मीर से मिला बड़ा सुराग
Delhi Blast: आतंक की एक चिट्ठी से जुड़े लाल किला धमाके के तार, जम्मू कश्मीर से मिला बड़ा सुराग

दिल्ली के लाल किला मेट्रो विस्फोट के एक दिन बाद, शीर्ष खुफिया सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक संगठन का हाथ है। CNN-News18 को एक इंटरनल लेटर यानी पत्र मिला है, जो जम्मू-कश्मीर के नौगाम के पास एक आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान बरामद हुआ था। जांचकर्ताओं का कहना है कि इससे आतंकी समूह के नेटवर्क और मानसिकता के बारे में अहम सुराग मिले हैं। खुफिया अधिकारियों के अनुसार, ऐसा लगता है कि 17 अक्टूबर, 2025 को लिखा गया यह पत्र, पाकिस्तान के एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के नाम से जारी किया गया है और किसी अज्ञात शख्स को लिखा है, जिसके पाकिस्तान या जम्मू-कश्मीर में होने की संभावना है।

यह पत्र कथित तौर पर एक आंतरिक निर्देश या चेतावनी के रूप में लिखा गया है, जिसकी भाषा बिल्कुल 2016 और 2021 के बीच जारी किए गए जैश-ए-मोहम्मद के पिछले सर्कुलर से मिलती जुलती है।

यह दस्तावेज जिहादी अभिवादन, नारे और धमकियों से भरा हुआ है, जिसमें संगठन के साथ विश्वासघात करने या सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने के आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ "कार्रवाई" और "दंड" की चेतावनी दी गई है।

इसमें "बदला" और "वफादारी" का जिक्र किया गया है, जबकि एक कमांडर का नाम लिया गया है, जिसकी पहचान केवल "अमेरा-कमांडर" के रूप में की गई है। इस पत्र के आखिर में जैश-ए-मोहम्मद के इंटरनल प्रोपेगेंडा स्टाइल में आक्रामक धार्मिक संकेतों के साथ इसे खत्म किय गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें