Get App

Physics Wallah का IPO आज से खुला, निवेश करने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय

PhysicsWallah IPO: दिग्गज एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 11 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की मजबूत ब्रांड पहचान, तेज ग्रोथ और ऑनलाइन व आफलाइन दोनों चैनलों में उपस्थिति की तारीफ की है। हालांकि इसके बावजूद अधिक ब्रोकरेज फर्मों ने इसके आईपीओ को लेकर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:28 PM
Physics Wallah का IPO आज से खुला, निवेश करने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय
PhysicsWallah IPO: SBI सिक्योरिटीज ने फिजिक्सवाला के आईपीओ को ‘Neutral’ की रेटिंग दी है

PhysicsWallah IPO: दिग्गज एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 11 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की मजबूत ब्रांड पहचान, तेज ग्रोथ और ऑनलाइन व आफलाइन दोनों चैनलों में उपस्थिति की तारीफ की है। हालांकि इसके बावजूद अधिक ब्रोकरेज फर्मों ने इसके आईपीओ को लेकर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी की वैल्यूएशन ऊंची है, मुनाफे का रास्ता अभी साफ नहीं है और एक्जिक्यूशन रिस्क बना हुआ है।

फिजिक्सवाला अपने आईपीओ से कुल 3,480 करोड़ रुपये जुटान की तैयारी में है। इसमें से 3,100 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। वहीं 380 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 103 से 109 रुपये रखी है। फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 से 13 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा और इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को होगी।

IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 31,500 करोड़ रुपये बैठता है। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल ऑफलाइन व हाइब्रिड लर्निंग सेंटर्स के विस्तार, मार्केटिंग, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, और स्ट्रैटजिक अधिग्रहणों में करेगी।

कंपनी की ग्रोथ स्टोरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें