PhysicsWallah IPO: दिग्गज एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 11 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की मजबूत ब्रांड पहचान, तेज ग्रोथ और ऑनलाइन व आफलाइन दोनों चैनलों में उपस्थिति की तारीफ की है। हालांकि इसके बावजूद अधिक ब्रोकरेज फर्मों ने इसके आईपीओ को लेकर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी की वैल्यूएशन ऊंची है, मुनाफे का रास्ता अभी साफ नहीं है और एक्जिक्यूशन रिस्क बना हुआ है।
